राधा कृष्णन दमानी का जीवन परिचय , the biography of damani , dmart owner damani

राधा कृष्णन दमानी का जीवन परिचय , the biography of damani , dmart owner damani

राधा कृष्णन दमानी का जीवन परिचय ,  the biography of damani  ,  dmart owner damani

 राधा कृष्णन दमानी का जीवन परिचय 

  the biography of damani  

  dmart owner damani

Hello friends




61 साल के राधा कृष्णन दमानी डी मार्ट कंपनी के मालिक है. राकेश झुनझुनवाला ने उन्हें स्टॉक मार्केट का गुरु बोला है, क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय में शेयर बाजार में अपनी पहचान बना ली. वह एक शेयर बाजार निवेशक, शेयर दलाल, व्यापारी और संस्थापक और डी मार्ट कम्पनी के प्रमोटर है. उनकों लोग मिस्टर व्हाइट और व्हाइट भी बुलाते है. डी मार्ट को सुपर मार्केट रिटेल चेन एवेन्यू सुपर मार्केट ये इसका पूरा नाम है, और संक्षिप्त में इसे डी मार्ट ब्रांड के नाम से जाना जाता है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स जोकि दुनिया भर के अमीरों के नाम की सूची बनाती है, उसके अनुसार दमानी भारत में 20 वें नंबर पर अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गये है. उनका कारोबार अब भारत में तीसरे स्थान पर पहूँच गया है. 


राधा कृष्णन दमानी का व्यक्तिगत जीवन (Radhakishan Damani personal life)

राधाकृष्णन दमानी बहुत ही अन्तर्मुखी व्यतित्तव के व्यक्ति है. वो बहुत कम बोलने और ज्यादा सुनने में विश्वास रखते है. दमानी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों 500 तक अमीरों की फोब्र्स सूची में 98 वे नम्बर पर अपनी जगह बना चुके है. उनकी कंपनी में उनकी पत्नी और उनके भाई की हिस्सेदारी लभभग 82.2 % है, जिनकी बाजार में कीमत 33123 हजार करोड़ रूपये तक है. अचानक से उनके शेयर के दामों में आये उछल से वो अनिल अंबानी जैसे अमीर बिजनेसमैन को भी अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिए है. वह अपने आपको मीडिया या किसी भी जगह पर ज्यादा प्रसारित नहीं करते है वह अपने काम में ज्यादा विश्वास करते है.     

राधा कृष्णन दमानी की कंपनी डी मार्ट को चलाने के लिए अपनाई गई नीति (D mart policy)

डी मार्ट ने अपने उत्पादों पर छुट देकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की नीति अपनाई और बहुत से ब्रांडो के उत्पाद पर भी छुट दिया. लोग डी मार्ट को इसलिए ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि उन्हें अपने जरूरतों की सारी सामाग्री एक जगह से ही प्राप्त हो जाती है. लोग बेवजह भटकने से बच जाते है. डी मार्ट अपने तीन रूपों में बाजार में अपनी पैठ बनाये हुए है, जिसमें हायपरमार्केट शामिल है जो कि 30000 से 35000 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है, इसके अलावा इसमें एक्सप्रेस फॉर्मेट यह 7000 से 10000 स्क्वायर फीट तक फैला हुआ है, सुपर सेंटर जो कि 1 लाख स्क्वायर फीट तक में फैला है आदि भी शामिल हैं. डी मार्ट कंपनी का लक्ष्य मध्यम वर्गीय परिवार को अपनी तरफ आकर्षित करना है, ताकि बिक्री को ज्यादा बढ़ाया जा सके.

मूलतः तीन बाते है जो डी मार्ट कंपनी को सफलता दिलाने में ध्यान में रखी गई है, एक है ग्राहक दूसरा विक्रेता और तीसरा है कर्मचारी. राधाकृष्णन दमानी धीरे चलने और दूर तक चलने वाली नीति में विश्वास रखने वाले व्यक्ति है. इसलिए वो इन तीन मूल बातो का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है जो की एक व्यापारी के लिए बहुत जरुरी भी होता है.          


राकेश झुनझुनवाला के गुरु


दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी दमानी को अपना गुरु मानते हैं। दमानी हमेशा सुर्खियों से दूर रहते हैं। वह हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे वीगन डाइट फॉलो करते हैं। इस डाइट में लोग अंडा, मांस, शहद, दूध, डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं लेते। दमानी हर कुंभ में गंगा स्नान करते हैं। वे निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति जरूर देख लें। यह भी देखें कि कहीं कंपनी पर ज्यादा कर्ज तो नहीं है। किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें। किसी एक सेक्टर की बजाए हर सेक्टर के अच्छे शेयरों पर नजर रखें।


0 Response to "राधा कृष्णन दमानी का जीवन परिचय , the biography of damani , dmart owner damani"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel